सोलन, 09 मई : प्रशासन द्वारा 11 मई को प्रातः 11.00 बजे झरना हाल नजदीक दाड़लाघाट में युवा एवं महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कार्यकारी उपमंडलाधिकारी अर्की रमन ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि 13 मई को भी सामुदायिक भवन नजदीक तालाब कुनिहार में भी इसी प्रकार के जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला मण्डलों व अन्य को स्वरोजगार सृजन को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दाड़लाघाट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए नायब तहसीलदार को नोडल अधिकारी जबकि कुनिहार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए नायब तहसीलदार कुनिहार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Leave a Reply