2 हजार मीट्रिक टन खाद्य भंडारण गोदाम निर्माण के लिए भूमि का किया जाएगा चयन

चंबा, 8 मई : केंद्रीय संयुक्त सचिव (भंडारण) खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभाग भारत सरकार नंदिता गुप्ता (आईएएस) ने सूचना विज्ञान कक्ष चंबा में केंद्रीय भंडार संस्थान चंडीगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक को वर्चुअल माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि सेंट्रल सेक्टर स्कीम में जिला चंबा में 2 हजार मीट्रिक टन का खाद्य भंडारण गोदाम के निर्माण के लिए भूमि चयनित करने की उपायुक्त चंबा से समन्वय स्थापित करें। 

उन्होंने महाप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम हिमाचल प्रदेश पंकज चौधरी को निर्देश जारी किए कि जनजातीय क्षेत्र पांगी उपमंडल के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी कोल्ड स्टोर की संभावनाओं को देखते हुए भूमि तलाशी जाए ताकि इस क्षेत्र के कृषि उत्पादों को मंडियों तक ले जाने में सहूलियत हो सके, ताकि उत्पादकों को सही मूल्य प्राप्त हो सके। संयुक्त सचिव ने यह भी कहा की जिला चंबा में सीडब्ल्यूसी की टीम जल्द ही जिला में दौरा करेगी और पंद्रह सौ मीट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोर गोदाम की भूमि चयन के लिए प्रक्रिया को अंजाम देंगे।

बैठक में उपायुक्त चंबा डीसी राणा, जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम चंबा नवीन तंवर, महाप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम हिमाचल प्रदेश पंकज चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक एफसीआई धर्मशाला टीआर सेठी , जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विजय हमलाल जबकि एफसीआई के अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *