धर्मशाला में 9 मई को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद

धर्मशाला, 7 मई :  विद्युत उपमंडल धर्मशाला के सहायक अभियंता  रमन भरमोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 09.05.2022  को विद्युत उपमंडल धर्मशाला के फीडर के  उचित रखरखाव व मरम्मत हेतु गुरुद्वारा रोड, फॉरेंसिक लैब, एक जोत कॉलोनी ,

लोनिवि वर्कशाप , चारान खड्ड , गोरखा भवन , सरस्वती नगर, राम नगर, शाम नगर महाजन क्लिनिक  व साथ लगते क्षेत्रों में दोपहर 2 बजे से साँय  5 बजे  तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *