चंबा, 8 मई : संयुक्त सचिव (भण्डारण) खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभाग भारत सरकार नंदिता गुप्ता (आईएएस) ने बचत भवन चंबा में आकांक्षी जिला चंबा के विभिन्न विकासात्मक कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने जिला चंबा के नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों की स्थिति की विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम का उद्देश्य अनिवार्य रूप से सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय स्तर पर हासिल करना है, जिससे जिला की प्रगति हो सके।
उन्होंने कहा कि इसके लिए फील्ड अधिकारियों की सहभागिता बेहद जरूरी है। फील्ड अधिकारी ही क्षेत्र की वास्तविक स्थिति से अच्छे से रूबरू रहते हैं। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के मानकों के अनुसार जिला के विकास 5 सेक्टरों में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि जिला की भौगोलिक स्थिति अन्य जिलों से अलग है। उसके बावजूद भी अधिकारियों के प्रयासों से काफी हद तक विकास किया जा रहा है।
उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं व बच्चों में कुपोषण तथा एनीमिया के मामलों में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए पोषाहार पर बल देने की आवश्यकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं को भी हीमोग्लोबिन जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रशिक्षित करने व स्वास्थ्य मानकों को बेहतर करने के लिए उचित कदम उठाए। जिला की कृषि क्षेत्र की समीक्षा करते हुए उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा कि कृषि के लिए लघु सिंचाई योजना पर विशेष बल दें, जिसके लिए उन्होंने प्रत्येक उपमंडल में चिन्हित पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों, युवक व महिला मंडल व प्रगतिशील किसानों की सहभागिता से कार्ययोजनाएं तैयार कर नीति आयोग को भेजना सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए मार्केट लिंकेग होना बहुत जरूरी है।
हालांकि, चंबा की भौगोलिक परिस्थिति कठिन है, परंतु फिर भी मार्केट लिंकेज के लिए उचित कार्रवाई करने से ही कृषि उत्पादों को बाजार तक सुगम तरीके से पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी जिले के विकास के लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बेहतर ध्यान देना जरूरी है। शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक गुणात्मक शिक्षा पर विशेष बल दें।
उधर, बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, एसडीएम चंबा नवीन तंवर, उप निदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक सहित, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता पवन शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Leave a Reply