सोलन,7 मई : नालागढ़ के राजपुरा से कुछ समय पहले ही नालागढ़ पुलिस के पास एक वेल्डिंग की दुकान के बाहर से शीट रोलर चोरी होने का मामला सामने आया था। जिस पर पुलिस ने शीट रोलर चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
मामला नरेंद्र कुमार निवासी गांव रंगुवाल राजपुरा ने नालागढ़ थाना में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी वेल्डिंग की दुकान के बाहर से रखा गया शीट रोलर चोरी हो गया है। जिस पर उसने एक व्यक्ति गोपी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
वहीं, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में दो युवकों को पकड़ा है। जिनकी पहचान 21 वर्षीय गोपी सिंह निवासी मुसेवाल और रवि निवासी मुसेवाल के तौर पर हुई है।
डीएसपी बद्दी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इन दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल कर लिया है। वहीं डीएसपी नवदीप ने बताया की दोनो युवक किसी अन्य मामले में नालागढ़ थाने में भी संलिप्त है उसमे भी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply