जोगिंद्रनगर /लक्की शर्मा : जोगिंद्रनगर में आगामी 11 व 26 मई को ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा जबकि 12 व 27 मई को वाहनों की पासिंग होगी। ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य होगा।
इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वालों को ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करवानी होगी। ऑनलाइन स्लॉट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट http://www.parivahan.gov.in/parivahan पर जाना होगा।
11 मई को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 09 मई जबकि 26 मई को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिये 24 मई को प्रातः: 10 बजे से ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा सकते हैं।
Leave a Reply