राजगढ़ : वाॅलीबाल में ब्रिजेश्वरी क्लब गेहल व कबड्डी में BSF ने जीती ट्रॉफी

राजगढ़, 07 मई : मां भंगायणी मेला हरिपुरधार में तीन दिनों से चल रही वाॅलीबाल व कबडडी प्रतियोगिता बीते कल सांय को संपन हो गई। वाॅलीबाल में ब्रिजेश्वरी क्लब गेहल ने एक्स सर्विसमेन लीग संगड़ाह को फाइनल में हराकर ट्राॅफी अपने नाम की।

वहीं, कबडडी में बीएसएफ ने फाइनल में परजेईक ब्रदर्ज गेहल को हराया। समापन समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने की, और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। मेला समिति द्वारा वाॅलीबाल व कबडड़ी विजेताओं को 31 हजार का नकद पुरस्कार व ट्राॅफी तथा उप विजेता को 21 हजार का नकद पुरस्कार व ट्राॅफी प्रदान की गई।

मेला राम शर्मा ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल का मानव जीवन में बहुत महत्व है, जिससे व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, तथा खिलाड़ियों में अनुशासन, परिश्रम, आपसी प्यार और सहयोग की भावना उत्पन्न होती है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *