धर्मशाला, 5 मई : आयुक्त नगर निगम धर्मशाला प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला नगर निगम के वार्ड नंबर 1-8 व 9- 17 में 6 व 7 मई को विशेष वार्ड सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1.4. 2022 को 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए सार्वभौमिक कवरेज के सन्दर्भ के बारे की में जायेगी।
सभी ऐसे पात्र वृद्ध व्यक्ति जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है को बिना किसी आय सीमा के सामाजिक पेंशन के दायरे में लाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। केवल वही व्यक्ति इसके अपात्र हैँ, जहां कोई सरकारी सेवानिवृत्ति पेंशन भोगी हो या करदाता हो। आप सभी पात्र परिवार निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर विशेष वार्ड सभा में अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक व राशन कार्ड की कॉपी सहित उपस्थित होकर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें, ताकि सभी पात्र नागरिकों का पंजीकरण घर द्वार पर ही सुनिश्चित किया जा सके।
Leave a Reply