बिलासपुर, 05 मई : पुलिस थाना स्वारघाट के तहत पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से 276 बोतलें शराब बरामद करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार समय करीब साढ़े दस बजे पुलिस थाना स्वारघाट के प्रभारी बलबीर सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त करते हुए बनेर के पास मौजूद थे।
इस दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी (HP 69A -1715) स्वारघाट की तरफ से आई। पुलिस की टीम ने उसे चेकिंग के लिए रोका। पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान (35) रवि कुमार पुत्र हरनाम सिंह निवासी गांव व डाकघर कंदरौर तहसील सदर तथा दूसरे व्यक्ति की पहचान (38) कृष्ण गोपाल पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव बगड़ डाकघर निचली भटेड़ तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान गाड़ी की डिक्की से 23 शराब की पेटियां बरामद हुई।
पुलिस ने जब पेटियों को खोल कर चैक किया तो 13 पेटियों में शराब मार्का यूके नंबर वन, व्हिस्की की 156 बोतलें पाई गई, तथा 10 पेटियों में शराब मार्का, 999 पावर स्टार फाइन व्हिस्की की 120 बोतलें शराब पाई गई। पुलिस ने आरोपी से कुल 276 बोतलें बरामद की। दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना स्वारघाट में मुकदमा नंबर 30/22 के अन्तर्गत धारा 39 (1) A , HP एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply