धर्मशाला, 04 मई : विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर आठ मई को कांगड़ा के गुप्त गंगा के यात्री सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि रक्तदान एक महादान है तथा इसमें सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी मानवता की सेवा को लेकर विभिन्न प्रकल्पों का संचालन कर रही है।
उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से उपमंडल स्तर पर निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से निर्धन तथा जरूरतमंदों की मदद भी की जाती है।
Leave a Reply