कुल्लू, 03 मई : जिला एथलेटिक्स की बैठक संघ के अध्यक्ष डॉ. गौरव भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई, जिसमें हमीरपुर में होने वाली प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर चर्चा हुई। कुल्लू जिला के पुरुष व महिला एथलीट अंडर 14, 16, 18, 20 और अंडर 23 की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न दूरी की दौड़, लॉन्ग जंप, शॉट पुट व डिस्कस थ्रो एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी।
यह प्रतियोगिता 7 और 8 मई को सुबह 07:30 बजे ढालपुर मैदान में होगी, और जो प्रतिभागी इसमें क्वालीफाई होंगे उनको प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हमीरपुर भेजे जायेंगे। जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी बना ली गई है। कमेटी के लिए सदस्य युवराज वर्मा, रवीन, विजय, दविन्द्र, निशांत, अंजना व नरेन्द्र कुमार को चुना गया। सभी प्रतिभागियों को आयु प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य रहेगा।
इस प्रतियोगिता में उमर का क्रायटएरिया इस प्रकार रहेगा, अंडर -14 जो की 01-01-2008 से 01-01-2010 के बीच पैदा हुए है। अंडर -16 जो की 01-01-2006 से 01-01-2008 के बीच पैदा हुए है। अंडर -18 जो की 01-01-2004 से 01-01-2006 के बीच पैदा हुए है, तथा अंडर -20 जो की 01-01-2002 से 01-01-2004 के बीच पैदा हुए है। कोविड प्रोटोकॉल के चलते मास्क,सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
अधिक जानकारी के लिए साईं फ्लोरिस्ट गांधी नगर, संघ सचिव युवराज वर्मा (9805108100) या संघ के मीडिया प्रभारी एकलव्य भारद्वाज (8894646233) से संपर्क किया जा सकता है।
Leave a Reply