चैलचौक, 03 मई : अभिलाषी ग्रुप के पब्लिक स्कूल चैलचौक में पहली से पांचवी कक्षा तक के छात्रों के लिए फनी गेम्स का आयोजन किया गया। पहली कक्षा के बच्चों ने फ्रॉग रेस में भाग लिया, जिसमे भावेष ने पहला, नवीष ने दूसरा तथा दिव्यांषी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दूसरी कक्षा के बच्चों के बीच में करवाई गई बनाना रेस में प्रगति ने पहला, गौरव ने दूसरा और अवदेष ने तीसरा स्थान हासिल किया। तीसरी कक्षा के छात्रों ने वन लेग रेस में भाग लिया, जिसमें रोहतन ठाकुर ने पहला, पुष्कर ने दूसरा और आराध्या ने तीसरा स्थान हासिल किया।
चौथी कक्षा के बच्चों के बीच में लेमन रेस करवाई गई, जिसमें कनिका पहले, गुजंन दूसरे और वैष्णवी तीसरे स्थान पर रही। पांचवी कक्षा के छात्रों के बीच में करवाई गई सैक रेस प्रतियोगिता में अक्ष पहले, प्रशांत दूसरे तथा मोक्षित और करण तीसरे स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता के लिए अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ.आरके अभिलाषी, एमडी डॉ. ललित अभिलाषी, सचिव नरेंद्र कुमार, डा. नर्बदा, डॉ. प्रोमिला तथा स्कूल के प्राचार्य राजेश सोयल ने छात्रों और टीचरों को बधाई दी।
Leave a Reply