सोलन, 02 मई : हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 4 मई, 2022 को 11 के.वी. शामती फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां प्रदेश विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि इस कारण प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक घरसी, सनहोल, दलयार, कुंदला, आरजे पॉलीमर उद्योग एवं आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में निर्धारित समय तथा तिथि को बदला जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
Leave a Reply