चंबा, 02 मई : भारतीय प्रशासनिक सेवा- 2018 बैच के अधिकारी अजय कुमार यादव ने सोमवार को आवासीय आयुक्त पांगी का पदभार संभाला है। अजय कुमार यादव ने उपमंडलीय प्रशासन के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ पांगी में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजना के तहत किए जा रहे कार्यों को बेहतर तरीके से करने के लिए अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर अपना सहयोग दें। जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
इससे पूर्व अजय कुमार यादव एसडीएम के पद पर सोलन में तैनात थे। इस दौरान एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा ने आवासीय आयुक्त को प्रेजेंटेशन के माध्यम से पांगी उपमंडल में चल रहे विकासात्मक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
Leave a Reply