बिलासपुर,1 मई : हिमाचल प्रदेश की संस्कृति व आस्था के दर्शन करवाती कईं डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म सहित समाज को मार्गदर्शन देती लघु फिल्में आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिलेगी। जिसमें लोकल कलाकार अपने शानदार अभिनय के जरिए कुछ न कुछ संदेश देने का काम करते है। ऐसे ही कलाकारों को सम्मानित करने के मकसद से बिलासपुर में पहली बार व्यास फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
03 मई को किसान भवन में आयोजित इस फ़िल्म फेस्टिवल में टॉप 03 लघु फ़िल्म व डॉक्यूमेंट्री सहित कलाकारों को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं, एक दिवसीय इस फ़िल्म फेस्टिवल का शुभारंभ बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर करेंगे। समापन कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग द्वारा किया जाएगा।
व्यास फ़िल्म फेस्टिवल के संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक अंकुर कौंडल ने कहा कि इससे पहले शिमला, धर्मशाला व सोलन में फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता रहा है। मगर महर्षि वेदव्यास की तपोस्थली बिलासपुर में पहली बार व्यास फ़िल्म फेस्टिवल आयोजित होगा।
जिसमें हिमाचल प्रदेश के स्थानीय कलाकारों को बुलाया गया है जिन्होंने बॉलीवुड में अपने हुनर का लोहा मनवाया है। साथ ही अंकुर कौंडल ने कहा कि प्रदेश में खेले जाने वाले प्राचीन खेल जैसे चाउवा, गीली डंडा, पिट्ठू, कोरडा सहित कईं तरह के खेलों को भी प्रदर्शनी के तौर पर दिखाने का काम किया जाएगा। जिन्हें आज की युवा पीढ़ी भूलती जा रही है।
Leave a Reply