सोलन, 30 अप्रैल : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के झाड़माजरी के साथ लगते कोटला गांव में प्रवासी कामगारों की चार झुग्गियां जल कर राख हो गई। जंगल में लगी आग झुग्गियों तक पहुंची। यहां पर तीन सौ झुगियां थी, लेकिन फायर ब्रिगेड के अथक प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। इस आग से पचास हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
यह घटना दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर हुई
कोटला के जंगल की आग खड्ड के किनारे झुग्गियों तक पहुंच गई। जिससे यूपी के संभल जिले के राकेश, धर्मपाल, यूपी के बदायूं जिले के जगत पाल व ऋषिपाल की झुग्गियां जल गई। इन कामगारों को खाने पीने के सामान, बर्तन व कपड़े भी जल कर राख हो गए। सूचना मिलते ही फायर आफिसर कुलदीप ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने झुग्गियों को चारों ओर से घेर लिया, और पानी डाल कर आग पर काबू पाया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से शांत किया।
उन्होंने बताया कि जंगल के साथ इन लोगों ने झाडिय़ों को साफ नहीं किया था, जिसके चलते जंगल की आग झुगियों तक पहुंची। अगर यहां पर सफाई होती तो आग नहीं पहुंचनी थी। उन्होंने झुगियों को किराये पर देने वाले संचालक से भी आग्रह किया है कि जंगल के साथ लगते स्थान को साफ किया जाए। उधर, नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने बद्दी के तहसीलदार को मौके पर जाकर पीड़ितों को मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए है। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के संबंधित क्षेत्र के पटवारी ने पीड़ितों के नाम व पते लिए है। जल्द ही उन्हें मुआवजा राशि दी जाएगी।