फतेहपुर, 30 अप्रैल : प्रदेश सरकार के 26वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन पहली मई (रविवार) को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धमेटा के परिसर में किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज शुक्रवार को स्थानीय बीडीओ ऑफिस के सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम अंकुश शर्मा ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम में फतेहपुर विकासखंड की 10 पंचायतों को शामिल किया गया है।
एसडीएम ने बताया कि जनमंच में धमेटा, बरुणा, मनोह- सिहाल, बाड़ी, पोलियाँ, हड़वाल, नगाल, हाड़ा, फतेहपुर तथा जगनोली पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में जनमंच कार्यक्रम से पहले दो दिन प्री-जनमंच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें विभागीय अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा सुनिश्चित करेंगे।
अंकुश शर्मा ने बताया कि इसके अलावा जनमंच दिवस के मौके पर इन पंचायतों के लोगों की शेष समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जन्म एवं मृत्यु और एससी, एसटी व ओबीसी तथा दिव्यांगता प्रमाण -पत्र मौके पर ही बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा मेडिकल कैम्प भी लगाए जाएंगे, जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान नौकरी तथा न्यायालय में लंबित मामलों के आवेदनों को शामिल नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनमंच में शामिल पंचायतों के लोग प्री-जनमंच की अवधि में अपनी समस्याओं के बारे में अपनी पंचायत में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने जनमंच में शामिल पंचायतों के लोगों से इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने की अपील की है।
तहसीलदार हरीश कुमार, बीडीओ रणविजय कटोच, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण वशिष्ठ, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता विपिन लूना, एसएचओ अभिमन्यु शर्मा, बीडीओ कार्यालय के अधीक्षक मनोज शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply