सोलन में 8 मई को होगा जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन

सोलन, 30 अप्रैल : जिला सोलन में 08 मई 2022 को रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष यह मेला ‘बी ह्यूमन काइंड’ थीम पर आधारित होगा। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फर इकबाल आज यहां मेले के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि रेड क्रॉस मेले के दौरान निर्धारित थीम के तहत भाषण, चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता तथा जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जाएगा। 

स्कूल के बच्चों, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा पुराना उपायुक्त कार्यालय से विश्राम गृह तक एक जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस मेले के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रोगियों तथा कुष्ठ रोगियों को समिति द्वारा फल वितरित किए जाएंगे।  ज़फर इकबाल ने कहा कि मेले में रेड क्रॉस के साथ नए सदस्य जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाएगा। रेड क्रॉस मेले को सफल बनाने के लिए स्थानीय, गैर सरकारी संगठनों से जुड़े व्यक्तियों व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

रेड क्रॉस मेले के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर में आकर रक्तदान कर पुण्य का भागीदार बनें ताकि जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद की जा सके।

बैठक में उप मण्डलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा, रेड क्रॉस समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *