चंबा, 30 अप्रैल : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. संजय कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को ग्राम पंचायत पूलन, खणी, कुठेहड, दुर्गेठी, गरोला एवं ग्रीमा के लिए वन विभाग के चेतना केंद्र लाहल में प्री जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्री जनमंच कार्यक्रम के दौरान 18 मांगों और शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया ।
डॉ. संजय कुमार धीमान ने बताया कि इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा 12 भूमि के इंतकाल दर्ज करने के साथ 106 विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र भी मौके पर ही जारी किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा तीन विभिन्न स्थानों पर शिविर भी आयोजित किए गए है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सहित पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।