धर्मशाला, 29 अप्रैल : विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला के डगवार में विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने के लिए सात करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की बेहतर सुविधा मिलेगी। धर्मशाला के बगली में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित अकम अंत्योदय अभियान के शुभारंभ समारोह में वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं एवं कार्यक्रम आरंभ किए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वृद्वावस्था पेंशन की आयु सीमा घटाकर साठ वर्ष कर दी है। इससे कई पात्र लोग लाभांवित होंगे। इसके साथ ही सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा निशुल्क कर दी है जबकि विद्युत बिलों को लेकर भी राहत प्रदान की है। विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाई गई है। स्मार्ट सिटी के लंबित प्रोजेक्ट को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला विस क्षेत्र में पटवार सर्किल की संख्या बढ़ाने के लिए भी प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया गया है, ताकि राजस्व संबंधी कार्यों को लेकर लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला के ग्रामीण क्षेत्रों में जल शक्ति विभाग का सब डिविजन खोलने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की बेहतर सुविधा मिल सके।
Leave a Reply