किन्नौर की चयन टीम ने सोलन के पांच पंचायत का किया सफाई निरीक्षण
रिकांगपिओ, 29 अप्रैल : जिला किन्नौर ग्रामीण विकास परियोजना की महर्षि वाल्मीकि सम्पूर्ण स्वच्छता पुरस्कार 2020-21 चयन की टीम ने सोलन जिला के तीन ब्लॉक के पांच पंचायतों में स्वच्छता का आकलन किया। टीम आकलन करने के बाद किन्नौर वापस लौटी है। इस बार किन्नौर की टीम को निरीक्षण के लिए सोलन जिला मिला था।
किन्नौर की टीम 24 अप्रैल को सोलन रवाना हुई थी। उक्त टीम ने सोलन ब्लॉक की नौणी (मझगांव) पंचायत,कंडाघाट ब्लॉक का मही पंचायत,धर्मपुर ब्लॉक का मंधाला पंचायत,नालागढ़ ब्लॉक का मितियाँ पंचायत व कुनिहार ब्लॉक का घनाघुघाट पंचायत में सफाई का निरीक्षण किया।
टीम में जियालाल नेगी प्रिंसिपल सीनियर सकेंडरी स्कूल रिकांगपिओ, सुरेश कुमार सुपरटेंडेंट एलिमेंट्री, हरि कृष्ण वर्क इंस्पेक्टर आईपीएच, मुकेश डीआरडीए कोऑर्डिनेटर एवं जीता सिंह नेगी उपस्थित थे। टीम ने जिस- जिस पंचायतों का दौरा किया, वहां की साफ-सफाई की स्थिति की रिपोर्ट तैयार कर डीआरडीई को सौंपी जाएंगी।
गौर रहे कि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार के तहत खंड स्तर पर प्रथम रहे इन पांच पंचायतों में से एक का चयन जिला स्तर पर होगा। ब्लॉक स्तर पर इन पंचायतों को एक लाख, जिला स्तर पर तीन लाख, मंडल स्तर पर पांच लाख और राज्य स्तर दस लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा
Leave a Reply