30 अप्रैल को आईटीआई कैंपस शाहपुर में होगा साक्षात्कार

र्मशाला, 28 अप्रैल: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई शाहपुर में 30 अप्रैल(शनिवार)को पंजाब मोहाली की वाइब्रेकॉस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से लगभग 100 इंजीनियरिंग ट्रेड के युवाओं को नौकरी देगी।

इस कैंपस साक्षात्कार में उन युवाओं का चयन किया जाएगा, जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है और जिन्होंने आईटीआई मशीनिस्ट, पीपीओ, फिटर ऑटोमोबाइल व्यवसाय आदि में की हो। कौशल ने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 11,850 रुपये तक सीटीसी सैलरी देगी। चयनित होने पर कंपनी अपने कर्मचारियों को पीएफ, ईएसआईसी, कैंटीन सुविधा, परिवहन सुविधा, एक हजार रुपये अटेंडेंस बोनस और दो से अढ़ाई घंटे ओवरटाइम लगाने की सुविधा भी देगी।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार वाले दिन युवा अपना रिज्यूम, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से सम्बन्धित समस्त प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लाएं। उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवा भाग ले सकते हैं जो 2015 से 2021 के बीच पास आउट हुए हों।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *