धर्मशाला, 28 अप्रैल: विद्युत उपमंडल चड़ी के सहायक अभियंता जितेन्द्र प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अप्रैल को चड़ी उपमंडल के अन्तर्गत आने वाले 250 केवीए बण्डी पेयजल योजना तथा 63 केवीए कल्याडा ट्रांस्फार्मर को प्रस्तावित खेल परिसर की भूमि से शिफट करने का कार्य किया जाना है।
जिसके कारण गांव बण्डी, नागनपट्ट, कलियाडा, घरयालु बस्ती की विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
Leave a Reply