सोलन, 28 अप्रैल : जिला महिला कबड्डी का ट्रायल एक मई को इंडोर स्टेडियम कुमारहट्टी में किया जाएगा है। जिला सोलन कबड्डी संघ के सचिव राजेंद्र पेजटा ने बताया कि यह ट्रायल 10 बजे शुरू होगा। इस ट्रायल के माध्यम से चयनित टीम मंडी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सोलन जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।
उन्होंने बताया कि मंडी में 7 व 8 मई को राज्यस्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पेजटा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सोलन जिला की दो टीमें भाग लेगी। एक टीम सोलन की होगी और दूसरी बीबीएन की होगी। उन्होंने कहा कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी का वजन 75 किलोग्राम से अधिक न हो और यदि सरकारी सेवा में है, तो विभाग का एनओसी साथ लाएं। सभी खिलाड़ी अपना आधार कार्ड जरूर ट्रायल के समय साथ लाएं।
Leave a Reply