कांगड़ा : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदान एवं दिव्यांगजनों के लिए मूल्यांकन शिविर :  एडीसी

धर्मशाला, 26 अप्रैल: अतिरिक्त उपायुक्त ग्ंर्ध्वा राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व रेडक्रॉस दिवस 08 मई, 2022 को कांगड़ा के यात्री सदन के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। एडीसी आज अपने चैम्बर में आयोजन की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहीं थी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

एडीसी ने बताया कि इस दिवस पर कृत्रिम अंग निर्माण निगम, मोहाली के कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व फण्ड(सीएसआर) के सहयोग से दिव्यांगजनों की सहायतार्थ यात्री सदन कांगड़ा में मूल्यांकन शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण जैसेः व्हील चेयर, ट्राईसाईकिल, मोटराईजड़ ट्राईसाईकिल, बैसाखियां, सी0पी0 चेयर, एलबो क्रचेस, वाकिंग स्टिक, स्मार्ट केन, रोलेटर, वाकर, स्मार्ट फोन, कानों में सुनने की मशीन, कैलीपर तथा कृत्रिम अंग इत्यादि प्रदान करने के लिए मूल्यांकन किया जायेगा।

पात्र दिव्यांगजन अपनी जरूरत के सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र, सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतू चिकित्सक का परामर्श, आय प्रमाण पत्र(मासिक 15 हजार रुपये से कम), आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ दस्तावेज लेकर शिविर में उपस्थित हों ताकि उनको सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए उनका मूल्यांकन करके पंजीकरण किया जा सके।

एडीसी ने कहा कि इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा ताकि इस रक्तदान शिविर से एकत्र रक्त को ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद रोगियों की मदद के लिए उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस पूरे विश्व में एक ऐसी संस्था है जो हमेशा गरीबों और जरूरतमंदो की मदद के लिए तत्पर रहती है। समाज के हर वर्ग को रेडक्रॉस के साथ जुड़कर मानवता की सेवा जैसे पुनीत कार्य में सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने रक्तदानियों से रेडक्रॉस दिवस के सफल आयोजन के लिए इस शिविर में आकर अपना स्वैच्छिक रक्तदान करने का आग्रह किया।

 एडीसी ने बताया कि जो पात्र दिव्यांग 08 मई, 2022 को किसी कारणवश यात्री सदन, कांगड़ा में नहीं आ पाएंगे, उनकी सुविधा के लिए 09 मई 2022 को भी रेडक्रॉस कार्यालय परिसर, धर्मशाला के प्रांगण में मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजन लाभांवित हो सकें। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा के सचिव ओपी शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम कटोच, जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी रमेश कुमार, डीपीओ डाईट विनोद चौधरी, आईसीडीएस से अधीक्षक सरोज कुमारी, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय से संजय कुमार तथा उपनिदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय से सुधीर भाटिया उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *