कांगड़ा, 25 अप्रैल : जनपद के खुंडियां थाना की मझीन चौकी के तहत बल्लवागडू मझीन निवासी विनोद ने घर के नजदीक रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। विनोद कुमार सुराणी पंचायत में बतौर सचिव तैनात था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। इसके अलावा परिजनों ने भी यह बात स्पष्ट की है कि न तो घर में कोई परेशानी थी और न ही आसपास या किसी अन्य से कोई विवाद था। ऐसे में उन्होंने आत्महत्या क्यों की है, इसके बारे में अभी तक किसी को जानकारी नहीं है।
वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने की है।
Leave a Reply