राजगढ, 25 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा राजगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत सेर जगास के पबियाना में गत दिवस आयोजित विशेष ग्राम सभा में भारत सरकार के विशेष अभियान ’’किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ के तहत शिविर लगाया गया।
इस अवसर पर प्रबन्धक उमेद सिंह कंवर ने ग्राम सभा में बैंक द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को वित्तीय समायोजन से जोड़ने व विभिन्न सामाजिक सुरक्षाओं से जोड़ने के लिए 24 अप्रैल से 01 मई, 2022 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, फसल बीमा योजना, किसान के्रडिट कार्ड, डिज़िटल बैंकिंग तथा साइबर क्राइम आदि विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सेर जगास के उप प्रधान पवन कुमार, खंड समन्वयक महेंद्र कौशल, पंचायत सचिव दयाराम सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
Leave a Reply