धर्मशाला, 25 अप्रैल : कांगड़ा जिला में 440 किसानों ने गेहूं की फसल बेचने के लिए सही फसल सही दाम पोर्टल का लाभ उठाया है। इस पोर्टल के माध्यम से किसान सरकार द्वारा निर्धारित दामों पर अपनी फसल बेच सकते हैं। सरकार द्वारा गेहूं खरीद का न्यूनतम मूल्य 2015 रूपये प्रति क्विटंल निर्धारित किया है।
यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में किसानों की गेहूं की खरीद के लिए तीन मण्डियां स्थापित की गई हैं, ताकि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि फतेहपुर ब्लाक में रियाली, इंदौरा ब्लाक में ठाकुर द्वारा तथा गुज्जर का तालाब मण्डी को स्थानांतरित करके फतेहपुर अनाज मण्डी में गेहूं की खरीद की सुविधा प्रदान की गई है।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि रियाली मंडी में अब तक 273 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जबकि ठाकुर द्वारा मंडी में 101 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। रियाली मंडी में 21 किसानों को 20 लाख 85 हजार तथा ठाकुर द्वारा मंडी में 15 किसानों को 14 लाख 64 हजार रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि गेहूं बेचने के लिए किसान सही फसल सही दाम पोर्टल पर पंजीकरण जरूर करवाएं, ताकि किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिल सके।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन तथा खाद्य आपूर्ति विभाग किसानों की गेहूं खरीद के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रहा है, ताकि किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं हो। इसके लिए भी मण्डियों में उचित व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।