हमीरपुर, 24 अप्रैल : विकासखंड नादौन की अमलैहड़ पंचायत के पुखर पलाखर गांव में एक गौशाला जलकर पूरी तरह राख हो गई। जिससे करीब 1 लाख का नुकसान हुआ है। जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान सोनिया ठाकुर तथा उप प्रधान तिलक राज ने बताया कि शनिवार को अचानक पशुशाला में आग लगने से इसके मालिक देशराज पुत्र बलवंत सिंह को काफी नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने जो पशुशाला से धुआं उठता देखा तो उनका शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। उस समय पशुशाला के अंदर एक गाय बंधी थी। जिसके शरीर का कुछ भाग झुलस गया जिससे वह घायल हो गई। परंतु समय रहते इसे बचा लिया गया।
वहीं गौशाला में रखी घास व तूड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करने की मांग की है। इस संबंध में तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को 5 हजार फौरी राहत प्रदान की गई है, तथा पटवारी को शीघ्र नुकसान होने की रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए गए हैं।
Leave a Reply