सोलन, 24 अप्रैल : जिला के 495 राजकीय प्राथमिक तथा 117 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल, 2022 निर्धारित की गई है। यह जानकारी यहां उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा दीवान चन्द ने दी।
दीवान चन्द ने कहा कि सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 27 अप्रैल, 2022 तक सम्बन्धित खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन जमा हो जाने के उपरांत चयन प्रक्रिया सम्बंधित उपमंडल अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से आरम्भ की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया 31 मई, 2022 तक पूर्ण कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिन प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशालाओं में यह पद स्वीकृत हैं कि सूची विभाग की वैबसाइट www.ddeesolan.tk या http://www.ddeesolan.in तथा खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
Leave a Reply