सुंदरनगर में बाबा गुरबचन सिंह जी की याद में आयोजित किया रक्तदान शिविर 

सुंदरनगर, 24 अप्रैल : बाबा गुरबचन सिंह जी की याद में मानव एकता दिवस के मौके पर संत निरंकारी मिशन जोन नंबर 6 का जोनल स्तरीय रक्तदान शिविर संत निरंकारी भवन पुराना बाजार सुंदरनगर में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान निरंकारी मिशन के जोन नंबर छ की विभिन्न ब्रांचो, जिसमे मंडी, कुल्लू और लाहौल जिले से पहुंचे लोगों ने 129 यूनिट रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल भी विशेष रूप से पहुंचे थे। उन्होने रक्तदान को महान दान बताते हुए रक्तदान करने वालों की प्रशंसा की। संत निरंकारी मिशन के जोन नंबर 6 के जोनल इंचार्ज डॉ. आरके अभिलाषी ने बताया कि मानव एकता दिवस के मौके पर देशभर में निरंकारी मिशन की 265 ब्रांच में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि हरियाणा के समलखा से सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

जूम एप के माध्यम से देश भर में हो रहे रक्तदान शिविर को अपना आर्शीवाद दिया। डॉ. आरके अभिलाषी ने बताया कि युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह की स्मृति में उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा हर साल मानव एकता दिवस के मौके पर पूरे विश्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।

 डॉ. अभिलाषी ने कहा कि बाबा गुरबचन सिंह जी समाज कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। इस मौके पर निरंकारी मिशन की सुंदरनगर ब्रांच के संयोजक प्रेम धीमान, जोनल हॉस्पिटल मंडी के ब्लड बैंक से ड़ॉ. दुष्यंत ठाकुर, डॉ. अपूर्वा, डॉ. सेफाली, और नेरचौक मेडिकल कॉलेज से ब्लड सेंटर इंचार्ज डॉ. रिचा गुप्ता, डॉ. जयंत एवं डॉ. प्रियंका आदि मौजूद रहे। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *