धर्मशाला, 24 अप्रैल : शाहपुर विधानसभा में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निशा शर्मा व उपाध्यक्ष किरण कौशल को शाहपुर के एसडीएम डॉक्टर मोरारी लाल द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसमे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हिमाचल प्रदेश सरवीण चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रही।
इस अवसर पर सरवीण ने कहा कि शाहपुर में जल्द ही सीवरेज व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर पार्षद सतीश कुमार, पंकज महाजन , बीरबल, शुभम ठाकुर, आज़ाद सिंह , प्रदेश कार्यकरणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी , प्रधान घरोह तिलक शर्मा, राकेश मनु , बख्शी राम एवं अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।
Leave a Reply