चंबा, 24 अप्रैल : प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय देवेश नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान के सरोल स्थित विद्यालय के तहत कक्षा छठी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। चयन परीक्षा का आयोजन जिला के 15 शिक्षा खंडों में विभिन्न केंद्रों पर सुबह 11:30 से 1:30 के बीच होगा।
उन्होंने बताया कि जिन आवेदकों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं। वह खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक कक्षा 5 में जिस विद्यालय में पढ़ रहा था, उस विद्यालय के मुख्य अध्यापक द्वारा प्रवेश पत्र सत्यापित होना भी आवश्यक होगा। परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र को परीक्षा केंद्र पर जमा कर लिया जाएगा इसलिए आवेदक चाहे तो प्रवेश पत्र की छाया प्रति परीक्षा से पूर्व अपने पास रख सकता है।
Leave a Reply