सोलन, 23 अप्रैल : ज़िला की विभिन्न प्राथमिक एवं एकल माध्यमिक पाठशालाओं में पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती के लिए निर्धनप्रमाणपत्र https://www.edistrict.hp.gov.in/pages/services/designForm/InfoPages/Indigent_(Needy_Person)_Certificate.xhtml पर आवेदन कर सकते है। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर ने दी।
महेन्द्र पाल गुर्जर ने कहा कि सभी पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर निर्धन प्रमाण पत्र को सम्बन्धित तहसीलदार से प्रमाण पत्र लेकर ही आवेदन जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि इस प्रमाण पत्र को उपमण्डलाधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित करवाया जा सकता है।
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नालागढ़ उपमण्डल में मल्टी टास्क वर्कर पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए अंतिम तिथि 27 अप्रैल, 2022 निर्धारित की गई है।
Leave a Reply