मंडी, 23 अप्रैल : जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2022 – 23 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु परीक्षा 30 अप्रैल को होगी। यह प्रवेश परीक्षा 11:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिला में स्थित 20 परीक्षा केन्द्रों में यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर निश्चित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं दूरभाष नम्बर 01905-282046, 7681901435, 8679900200, 7018448497, 9459501480 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं ।
Leave a Reply