27 अप्रैल को चंबा में होगी भूतपूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य की जांच 

चंबा, 22 अप्रैल : कैप्टन अनुमेहा पराशर (सेवानिवृत्त ) उपनिदेशक सैनिक कल्याण कार्यालय चंबा ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारों और वीर नारियों के चिकित्सा चेकअप हेतु 27 अप्रैल को डलहौजी द्वारा सैनिक विश्राम गृह चंबा में चिकित्सा कैंप आयोजित किया जा रहा है।

चिकित्सा जांच शिविर  स्टेशन हेडक्वार्टर्स ईसीएचएस तथा 323 माउंटेन ब्रिगेड डलहौजी द्वारा कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। चिकित्सा कैंप के दौरान कर्नल रोहित शर्मा डॉक्टर वाय डी शर्मा सूबेदार जितेंद्र कुमार लैब टेक्नीशियन जोगिंदर सिंह भी मौजूद रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि खून व शुगर की जांच के लिए खाली पेट आएं और आग्रह किया है कि सभी  भूतपूर्व सैनिक व वीर नारियां चिकित्सा शिविर में आकर स्वास्थ्य की जांच सुनिश्चित बनाएं और दवाइयां भी प्राप्त कर  स्वास्थ्य लाभ पाएं। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *