धर्मशाला, 22 अप्रैल : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने शाहपुर के सामुदायिक भवन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा 403 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
सरवीन ने कहा कि स्वास्थ्य मेले के आयोजन का उद्देश्य लोगों को केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है। इस दौरान रक्तदान शिविर के साथ-साथ चिकित्सकों द्वारा जनरल ओपीडी, मेडिसिन, सर्जिकल, बाल रोग, महिला रोग, दंत रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग सहित अन्य सभी बीमारियों की जांच की गई। इस दौरान लोगों के निःशुल्क टेस्ट भी किये गये।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की आयुष्मान भारत तथा प्रदेश सरकार की हिमकेयर एवं सहारा योजना के माध्यम से अनेक रोगियों को सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस वर्ष स्वास्थ्य सुविधाओं एवं विस्तार पर 2752 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। लोगों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर कार्ड की नवीनीकरण अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर तीन साल कर दी गई है। योजना के तहत नए पात्र परिवारों का पंजीकरण अब पूरा वर्ष होता रहेगा।
इस दौरान 14 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। बीएमओ शाहपुर हरिन्दर पाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया, और उन्हें स्वास्थ्य मेले के आयोजन की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर डॉ. मोरारी लाल, बीएमओ शाहपुर हरिन्द्र पाल, बीडीसी अध्यक्ष विजय चौधरी सहित चिकित्सक तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Leave a Reply