चंबा, 22 अप्रैल : पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ के राम लीला मैदान में स्वास्थ्य विभाग पांगी द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में जिला परिषद उपाध्यक्ष हाकम सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि व पंचायत समिति अध्यक्ष पांगी आशा किरण विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल्स लगाए गए और स्टॉल के माध्यम से मुफ्त हेल्थ चेकप की सुविधा उपस्थित लोगों को उपलब्ध करवाई गई।
इस दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 से 22 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार के स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और लोगों से अपील की है, कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या सामने आने पर वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जा के अपनी जांच करवाएं।
इस दौरान राजकीय महाविद्यालय किलाड़ के छात्रों ने भी भाषणों के माध्यम से लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के संदेश दिए। मुख्य अतिथि हाकम सिंह राणा ने भी अपने संबोधन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले की सराहना की और सिविल अस्पताल किलाड़ के कर्मचारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, हिमकेयर, जननी शिशु सुरक्षा योजना आदि के प्रति जागरूक होने व उनका भरपूर लाभ उठाने के लिए कहा। उन्होंने विशेष रूप से अस्पताल में उपलब्ध टेलीमेडिसिन सुविधा की प्रशंसा की और दूरदराज क्षेत्रों के लिए बहुत लाभदायक बताया।
उन्होंने लोगों से निरन्तर रूटीन हेल्थ चेक अप करवाने की अपील भी की। स्वास्थ्य मेले में 137 लोगों ने जनरल चेकअप और 50 चेकअप टेलीमेडिसिन द्वारा किये गए। इस दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी सुमित ठाकुर, डॉ. राजकुमार, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. ललित, डॉ. आशीष, डॉ. मुनीश, डॉ. रमेश, डॉ. रविन्द्र ,राजकीय महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रोमिला ठाकुर ,विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply