धर्मशाला में पीएम आवास योजना को लेकर कार्यशाला का शुभारंभ

धर्मशाला, 22 अप्रैल:  प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर उत्तर क्षेत्रीय राज्यों के प्रतिनिधियों के लिए एचपीसीए स्टेडियम के सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सुचारू क्रियान्वयन के साथ-साथ लाभार्थियों की काउंसलिंग पर भी विशेष बल दिया जाए। इसके साथ ही भूमिहीनों तथा बेघर लोगों को भी लाभान्वित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कदम उठाए जाएं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक सभी को आवास की सुविधा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ग्रामीण विकास विभाग को बेहतर तरीके से कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह ने कहा कि हिमाचल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा किया जा रहा है तथा इसकी नियमित तौर पर मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है ताकि पात्र परिवारों को लाभान्वित किया जा सके।

इस अवसर पर डीडीजी गोया प्रसाद तथा सचिव ग्रामीण विकास विभाग झारखंड डॉ. मुनीष रंजन भी अपने विचार सांझा किए। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने मुख्यातिथि तथा बाहर से आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांगड़ा जिला में आवास योजना के तहत बेहतर कार्य किया जा रहा है, इसमें राजस्व तथा ग्रामीण विकास विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य भी कर रहा है। इस अवसर उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों तथा यूटी से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *