नेरचौक, 22 अप्रैल : अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन नेरचौक में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर क्लीनिंग कैंपेन का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में बीएड 2020- 22 तथा इन दिनों इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों में प्रशिक्षण पर कार्यरत बीएड 2021- 23 के प्रशिक्षु अध्यापकों ने अपने ग्रुप इंचार्ज अध्यापकों के निर्देशानुसार सभी स्कूलों जिसमें राजकीय कन्या विद्यालय भंगरोटू, राजकीय बाल विद्यालय भंगरोटू,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड, राजकीय उच्च विद्यालय बाल्ट, राजकीय उच्च पाठशाला रत्ती, राजकीय माध्यमिक पाठशाला नेर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पैड़ी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की।
सभी छात्र अध्यापकों ने अपनी पृथ्वी को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया कि पृथ्वी हमारा घर है और यह मानव तथा अन्य जीवो के जीने का निवास स्थान है। इसलिए पृथ्वी में पाए जाने वाले विभिन्न संसाधनों जीव जंतुओं का हमें संरक्षण करते रहना चाहिए। हमें इस प्रकार की मानवीय क्रियाएं नहीं करनी चाहिए, जिससे जिससे पृथ्वी उपलब्ध विभिन्न संसाधनों स्त्रोतों एवं जीव जंतुओं के जीवन को खतरा हो।
महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. नर्बदा तथा उप प्रधानाचार्या सपना गोयल ने सभी छात्रों को विश्व पृथ्वी दिवस की हार्दिक बधाई दी। सभी छात्रों को पृथ्वी के वातावरण को सुंदर एवं स्वच्छ व आकर्षक बनाने का संदेश दिया।
Leave a Reply