हमीरपुर, 21 अप्रैल : उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने उपायुक्त देबश्वेता बनिक से भेंट की, और हाल ही में बड़ू में आयोजित की गई 10वीं हिमाचल प्रदेश राज्य इंटर कलेक्ट्रेट खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
संघ के जिला अध्यक्ष मनजीत ठाकुर, सचिव मनीष चंदेल और अन्य पदाधिकारियों रीता कटोच, नीरज जूवलानी, विपन कुमार, सुशील कुमार, अमित कुमार, अनुज कुमार, अंजुला धीमान, शशि जसरोटिया, पुष्पा ठाकुर और निर्मला ने शॉल, टोपी एवं स्मृति चिह्न भेंट करके उपायुक्त का अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त देब श्वेता बनिक के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के कारण 10वीं हिमाचल प्रदेश राज्य इंटर कलेक्ट्रेट खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बेहद सफल रहा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों के उपायुक्त कार्यालयों के कर्मचारियों ने विभिन्न प्रबंधों के लिए जिला प्रशासन हमीरपुर की काफी सराहना की है।
Leave a Reply