चंबा, 20 अप्रैल : विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज के विधानसभा क्षेत्र चुराह में प्रवास की निरंतरता में आगामी प्रवास कार्यक्रम जारी किया गया है। विभागीय प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष 21 अप्रैल (वीरवार) को अटल चौक तीसा में भंजराडू और तीसा ग्राम पंचायत के लाभार्थियों को इंडक्शन चूल्हा और सिलाई मशीन का वितरण करेंगे।
उन्होंने ये भी बताया कि जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के चुराह प्रवास के दौरान उनके साथ रहेंगे।
डॉ. हंसराज 22 अप्रैल को चकलू, पलेही, मसरुडं क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री महोदय के चुराह विधानसभा क्षेत्र के प्रस्तावित प्रवास के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेंगे।
Leave a Reply