सोलन, 19 अप्रैल : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन द्वारा मंगलवार को विकास खण्ड नालागढ़ के सौजन्य से ग्राम पंचायत रामशहर में 14 ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में निर्वाचित प्रतिनिधियों को मुफ्त कानूनी सहायता, पीड़ित मुआवजा योजना, राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लोक अदालत, मध्यस्थता सहित विभिन्न कानूनी विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। शिविर में अधिवक्ता सुषमा ने पंचायती राज अधिनियम एवं पंचायती राज प्रणाली के विधिक कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर समाज शिक्षा एवं खण्ड योजना अधिकारी संजय वर्मा, अन्य अधिकारी तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Leave a Reply