कुल्लू, 19 अप्रैल : कुल्लू जिला की भुंतर पुलिस ने दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि कुल्लू पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट एसआईयू की टीम बजौरा चेक पोस्ट पर तैनात थी।
इस दौरान एक वोल्वो बस मंडी से बंजौरा की ओर आई, और बस को जब चैकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार दो युवकों की तलाशी करने पर उनके पास से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों की पहचान (34) भूपेन्द्र सिंह पुत्र निधी सिंह निवासी गांव सीस डाकघर ठेला तहसील भुंतर दूसरे आरोपी (22) चेत राम पुत्र लाल चन्द निवासी गांव ऊड़सू डाकघर ठेला तहसील भुंतर के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि यह चिट्टा वह कहां से लेकर आए थे, और कहां लेकर जा रहे थे। इसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
Leave a Reply