सोलन, 18 अप्रैल : जिला के बागड़ गांव के अंतर्गत एक व्यक्ति को पेड़ से गिर कर गंभीर चोटे आई है। परिजनों द्वारा व्यक्ति को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार टमाटर के पौधो के लिए व्यक्ति पेड़ पर चढ़कर झाम्बे काट रहा था। जमीन के मालिक हरी मोहन ने बताया कि टमाटर का सीजन शुरू होने वाला है, जिसके चलते एमराज जो उनके पास खेतो में काम करता है। वह झाम्बे काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा और पैर फिसलने की वजह से पेड़ से निचे गिर गया।
उन्होंने बताया की एमराज को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है।
Leave a Reply