बिलासपुर, 17 अप्रैल : श्री नयना देवी तहसील के अंतर्गत गाँव मजारी में हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर के अंतर्गत अनाज मण्डी का उद्घाटन ग्रामीण विकास पंचायती राज्य कृषि पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बोर्ड के उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं नयना देवी के पूर्व विधायक रंधीर शर्मा तथा हिमाचल के राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी भी उपस्थित रहे। इस अनाज मण्डी की आधारशिला शिमला से कोरोना के समय में डीएम साहब ने 27 अगस्त 2020 को 5 बीघे 13 विश्वे की जमीन के लिए रखी थी तथा अब यह अनाज मंडी बनकर तैयार हो गई है। इसका उद्घाटन ग्रामीण विकास पंचायती राज्य कृषि पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कुमार करेंगे। सरकार की इस मण्डी खुलने से चंगर क्षेत्र की 9 पंचायतों के किसान लाभान्वित होंगे।
उन्होंने बताया कि इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि क्षेत्र के किसानों को अब अपने अनाज को बेचने के लिए आनंदपुर साहिब पंजाब में या अन्य मण्डियों में नही जाना पडेगा। सरकार अब उचित दाम पर किसान अपना अनाज इन मंडियों में दे सकते हैं। सरकार इसका दाम निर्धारित तय करेगी, उस दाम के तहत वह अपने अनाज को इन मंडियों तक पहुंचा सकते हैं। जो भी किसान मण्डी में अपना नाम दर्ज करवाना चाहता है वह लोक मित्र केंद्र में जाएं तथा वहां पर एक पोर्टल होगा, जिसमें उनका पंजीकरण होगा।
किसानों को अपनी पहचान तथा घर का पता मोबाइल नंबर सहित सभी दस्तावेज जमा कराने होंगे। जिसके बाद पटवारी अपनी रिपोर्ट कृषि विभाग के अधिकारियों को देगा बाद में सब कुछ सत्यापित होने के बाद किसान का पंजीकरण हो जाएगा। उसे सारी सरकारी सुविधाएं मिल जायेंगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले जुखाला में भी एक सब्जी मण्डी बनकर तैयार हुई है।
Leave a Reply