चंबा,17 अप्रैल : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा अप्रैल माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट व वाहनों की पासिंग के शेड्यूल को रद्द कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि प्रशासनिक कारणों के चलते 18 से 22 अप्रैल तक जिला चम्बा में न तो कोई ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा और न ही वाहनों की पासिंग की जाएगी।
आगामी शेड्यूल जल्द ही निर्धारित कर सूचित कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए संबंधित आरएलए अथवा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा के कार्यालय में दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।
Leave a Reply