शिमला, 16 अप्रैल : “खाद्य सुरक्षा कानून और किसानों के अधिकार” विषय पर 17 अप्रैल को उमंग फाउंडेशन के वेबीनार में बागवानी विश्वविद्यालय, सोलन के प्रधान वैज्ञानिक और भारतीय किसान संघ, हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. सोमदेव शर्मा का व्याख्यान होगा। वह अंतरराष्ट्रीय ख्याति के विशेषज्ञ हैं, और किसानों के सशक्तिकरण के लिए वर्षों से कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम के संयोजक और उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मानवाधिकार जागरूकता पर गूगल मीट पर यह 31वां साप्ताहिक वेबीनार है। डॉक्टर सोमदेव शर्मा कार्यक्रम में युवा प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान भी करेंगे। 17 अप्रैल को शाम 7 बजे इस लिंक: https://meet.google.com/qgh-fajq-cbn के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व पिछले लगभग 8 महीनों के दौरान उमंग फाउंडेशन ने हर रविवार को मानवाधिकार से जुड़े विभिन्न विषयों पर जाने-माने विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किए। इनमें हिमाचल के अलावा चंडीगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड आदि राज्यों के युवा शामिल होते रहे हैं। अभी तक हुए वेबीनार में महिलाओं, बच्चों, विकलांगों, ट्रांसजेंडर, बुजुर्गों, मनोरोगियों के मानवाधिकारों के अलावा नशे से मुक्ति का अधिकार, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, और मानवाधिकार आयोग की कार्यप्रणाली प्रमुख रूप से शामिल हैं।
Leave a Reply