सोलन, 15 अप्रैल : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने जनमंच, मुख्यमन्त्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, हिम केयर और सहारा जैसी सशक्त योजनाओं के माध्यम से आम जन का जीवन सुगम बनाने की दिशा में कार्य किया है। डाॅ. सैजल ने शुक्रवार को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
75वें हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी प्रसारित किया गया। डाॅ. सैजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने ऐसी योजनाएं प्रारंभ की हैं जो जन-जन को समय पर सहायता प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 25 जनमंच के माध्यम से अभी तक प्रदेश में प्राप्त 54000 से अधिक शिकायतों में से अधिक का निपटारा किया जा चुका है। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 का लाभ उठाकर लोग अपने घर से ही 03 लाख से अधिक शिकायतों का समाधान प्राप्त कर चुके हैं।
हिमकेयर योजना के अंतर्गत एक परिवार के पांच सदस्यों को एक वर्ष में 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है। योजना के तहत अभी तक लगभग 5 लाख 40 हज़ार परिवार पंजीकृत किए गए हैं तथा 2 लाख 40 हज़ार लोगों के निःशुल्क उपचार के लिए 218 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में इस योजना के तहत अभी तक लगभग 22000 पंजीकृत रोगियों को स्वास्थ्य बीमा के रूप में 12 करोड़ रुपए से अधिक उपलब्ध करवाए गए हैं। डाॅ. सैजल ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के गम्भीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत 3 हज़ार रुपये की मासिक आर्थिक सहायता दी जा रही है। योजना के तहत लगभग 18 हज़ार रोगियों को उपचार के लिए 60 करोड़ 50 हज़ार रुपये प्रदान किए गए हैं।
आयुष मन्त्री ने कहा कि सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ प्रदेश सरकार औद्योगिकीकरण के माध्यम से रोज़गार एवं स्वरोज़गार की नई राहें खोल रही है। प्रदेश में आयोजित दो ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट में लगभग 01 लाख 25,000 करोड़ रुपए के 990 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर युवाओं के लिए रोज़गार के द्वार खोलने की दिशा में कार्य किया गया है। प्रदेश में 50 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश वाली औद्योगिक परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया है।
उन्होंने कहा कि सोलन जिला के नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का कार्य इस वर्ष आरंभ हो जाएगा। इस पार्क से प्रदेश में 5 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश होगा और 10 हज़ार लोगों को रोज़गार मिलेगा। नगर निगम सोलन की महापौर पूनम ग्रोवर, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डाॅ. राजेश कश्यप, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, बीडीसी सोलन के उपाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, बघाट बैंक के अध्यक्ष सुन्दर सिंह, जिला सहकारी फैडरेशन के अध्यक्ष सुन्दरम ठाकुर, बघाट बैंक के उपाध्यक्ष संजीव सूद, ज़िला परिषद सोलन की पूर्व अध्यक्ष शीला, नगर निगम सोलन के उप महापौर राजीव, पार्षदगण, ग्राम पंचायत मशीवर के प्रधान नरेन्द्र ठाकुर,
भाजपा मण्डल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, जिला भाजपा महामन्त्री नन्द राम कश्यप, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य तरसेम भारती, रीतु सेठी, युवा भाजपा नेता संजय ठाकुर, भाजयुमो जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, उपायुक्त कृतिका कुलहरी, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल, नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार, सहायक आयुक्त सोलन भानु गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा भाजपा एवं भाजयुमो के पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।