कांगड़ा/ऊना,13 अप्रैल: देहरा बीहन पंचायत की बच्ची प्राची राणा के माता- पिता से मिलने विधायक देहरा होशियार सिंह सांत्वना देने पहुँचे। विधायक देहरा होशियार सिंह ने कहा कि प्राची राणा का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर जल्द से जल्द आरोपी को सजा दिलाई जाएगी।
विधायक देहरा होशियार सिंह ने प्राची के माता- पिता को हौसला देते हुए कहा कि बच्ची प्राची के जाने का दुःख समूचे हिमाचल को है, इस घड़ी में हरेक हिमाचली परिवार के साथ खड़ा हैं।
उन्होंने परिवार को हिम्मत और दिवंगत आत्मा को शान्ति दें प्रदान करने की कामना की है। बता दे कि एक सिरफिरे युवक ने प्राची की बेरहमी से हत्या कर दी थी। अंब पुलिस ने 48 घंटे से भी कम समय में सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया था।
Leave a Reply